
राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजहरा माइंस के खिलाड़ियों ने चार गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीते। दल्लीराजहरा । 26 वीं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट का आयोजन दुर्गा मंच बुधवारी बाजार, बालोद में हुआ। 1 से 2 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राजहरा वेट व पावरलिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ी एवं कोच कृष्णमूर्ति ने 83 किलोग्राम मास्टर वर्ग समूह में 127.5 किलोग्राम वजन उठाकर बेंच प्रेस मे गोल्ड मेडल जीता।
छगन साहू ने 74 किलोग्राम मास्टर वर्ग समूह में 90 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। मधुकर सिंह राजपूत ने 66 किलोग्राम वर्ग समूह में गोल्ड मेडल जीता, घनश्याम ने 74 किलोग्राम मास्टर 3 के वर्ग समूह में गोल्ड मेडल जीता इसी तरह मनोज कुमार जायसवाल ने 83 किलो वग समूह में 85 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। यह सभी खिलाड़ी इसके पूर्व में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर दल्ली राजहरा नगर व राज्य को गौरांवित कर चुके हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय वेटलिफ्टिंग क्लब के कोच श्री कृष्णमूर्ति को दिया है।उनकी इस उपलब्धि पर श्री बालमुकुंद सिंह (अंतरराष्ट्रीय हैमर थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट) श्री हरिनाथ (वीर हनुमान अवाडी) श्री मदन मायती (अध्यक्ष बॉडीबिल्डिंग जिला बालोद) एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों में श्री रितु साहू दीपक साहू छगन साहू व एस अंसारी, गज्जू कोमरे, मनोज साहू, बंजारे आकाश, डी अमर, डीकेस साहू शुभम झा, आकाश, रूपेश आदि ने बधाई दी है।