दुर्ग में आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की अति आवश्यक बैठक
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद के .लक्ष्मण के आगमन व कम जनसंख्या वाले जातियों के महासम्मेलन के तैयारियों को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी

आज दुर्ग में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की अति आवश्यक बैठक। दुर्ग। 12 अगस्त को दुर्ग के गोंडवाना भवन में आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय कम जनसंख्या वाले जाति समूह का बृहद सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसे लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की दुर्ग संभाग की बैठक कल 5 अगस्त को दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे आयोजित की गई है। इस बैठक में दुर्ग संभाग के अंतर्गत निवासरत भाजपा के सभी जिलाध्यक्ष सभी जिला महामंत्री, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष,महामंत्री, जिला प्रभारी संभाग प्रभारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि 5 अगस्त आयोजित होने वाले इस बैठक में सभी जिम्मेदार पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आने वाले 12 अगस्त को आयोजित दुर्ग संभाग स्तरीय कम जनसंख्या वाले सभी सम्माननीय जातियों के महा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार करना है।