छत्तीसगढ़

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में पाटन क्षेत्र के कई गांवों में लिया नुक्कड़ सभा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में पाटन क्षेत्र के कई गांवों में लिया नुक्कड़       सभा। 
पाटन। प्रदेश के गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतोरा,भरर,भनसूली, पाहन्दा एवं जजंगिरी में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस को मतदान करने की अपील किया। गौरतलब हो कि गृहमंत्री ने जिन गांवों में सभा लिया उन सभी गावों में साहू बाहुल्य मतदाता है।
ताम्रध्वज साहू ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए महतारी वंदन योजना के वादे को प्रमुख चुनावी हथियार मानकर रही है। जिस पर गृहमंत्री चुटकी लेते हुए कहा किसी के बैंक खाते में पैसा जमा करने के लिये खाता नम्बर और आधार नम्बर की जरूरत होती है। भाजपा द्वारा जो फार्म भरवाया जा रहा है उसमें दोनो नही है। भाजपा इसके पहले भी महिला कमांडो और महिला पुलिस के साथ छल कर चुकी है।
कांग्रेस ने 2018 में छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादा किसानों की कर्ज माफ को सरकार बनते ही दो घंटे के भीतर पूरा किया। लेकिन हमारी सरकार किसानों से इसके लिए पहले पंजीयन फॉर्म नही भरवाया। भूपेश सरकार प्रदेश की हर वर्ग के हित के लिये 5 सालों में काम किया है। वही दूसरी तरफ भाजपा हर वर्ग के केवल लोगों के साथ छल करती है।
इस मौके पर पतोरा में अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि मंडी बोर्ड दुर्ग, श्रीमती अंजिता साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा यशवंत ठाकुर रामकुमार बंदे, सुरेश कपूर,करण सिंह साहू, भूषण कौशल,देवनारायण ठाकुर,बसंत साहू, चित्रसेन कलिहारी, श्रीमती तनुजा साहू, श्रीमती रूक्कमणी ठाकुर, श्रीमती हेमलता ठाकुर, श्रीमती रामबाई ठाकुर,लोकेश ठाकुर, भोलू बंदे,मुकेश साहू,रूपेश देवांगन, चुन्नी लाल साहू, सागर, हर्ष, दुष्यंत,बाऊ, पंकज,भावेश,हरषु,डामेनदर , गोपालसिंह साहू ,भीखम देवांगन, धनंजय, राजकुमार, सुश्री दिव्या साहू, अंजलि साहू, तारिणी साहू, खुश्बू कौशल रानू साहू कंचन साहू श्री नरेश श्रीवास तेलीगुंड्रा सेअशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू महामंत्री,कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष,मनीष पटेल सरपंच,डा के के साहू,महेश साहू,दादू साहू,गोपाल साहू,कमलेश साहू,यशवंत साहू,उत्तम साहू,राजा साहू, पीलू साहू,टीका साहू,धर्मेंद्र साहू,महीप साहू,सुंदर साहू,कल्याण साहू,राकेश साहू,रति राम साहू,अरुण साहू,राजेश यादव,तुलेश्वर साहू,शत्रुहन साहू,भोला साहू,पीताम्बर साहू,दुर्गेश साहू,खुमान साहू,दानी तारक,गिरवर तारक,द्रोणाचार्य साहू,कार्तिक ठाकुर,जगदीश साहू,नरसिंग साहू,
भरर से रूपचंद साहु,शंकर बघेल,गरिमा भारदीय,लोकनाथ साहु,तेज साहू,छबीला साहु,प्यारेलाल भारदीय,चेतन चंद्राकर,अशोक भारदिय,अशोक साहू,प्रेमलाल साहू,लता साहु,माधुरी साहू,मोहनीश साहु,शुशील शांडिल्य,सुमन कौशिक,प्रदीप साहू,ठाकुरराम साहु ,विदेशी साहु सहित अन्य उपस्थित थे।

छगन साहू

प्रधान संपादक, नवभास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button