विविध
भिलाई में होगा 26 अगस्त को नदीम श्रवण संगीत नाइट का आयोजन
भिलाई के प्रतिभावान गायक गायिकाओं द्वारा दी जाएगी रंगारंग प्रस्तुति
भिलाई। स्टार नाइट म्यूजिकल के तत्वाधान में 26 अगस्त दिन शनिवार को नदीम श्रवण के यादगार संगीत संगीत द्वारा निर्मित गीतों की यादों का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई के सेक्टर 4 स्थित एस एन जी स्कूल के ऑडिटोरियम में संध्या 7:30 से आयोजित इस कार्यक्रम में भिलाई नगर के प्रतिभावान गायक गायिकाओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक मंडल के प्रमुख टी. विशाल ने बताया कि 1990 के दशक में नदीम श्रवण की जोड़ी ने अनेक फिल्मों में सुपरहिट संगीत देकर फिल्मों को सुपरहिट बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्ही सुपरहिट संगीत वाली अनेक गानों में से चुनिंदा सुपरहिट गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा।