विविध

चिखलाकसा स्थित विशाल गणेश भगवान की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

नगर के प्रतिष्ठित माथुर परिवार हुआ सम्मिलित

दल्ली राजहरा। चिखलाकसा स्थित अष्टविनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित भगवान गणेश की  वृहद प्रतिमा का विसर्जन आज 29 सितंबर को किया गया। गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष दिगंत माथुर ने बताया कि भगवान गणेश की 11 दिन तक लगातार पूजा अर्चना के बाद कल हवन करने के बाद आज भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है इस विसर्जन कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु गण सम्मिलित हो रहे हैं उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव के अवसर पर उन 11 दिनों में क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें अत्यंत मनोरंजक कार्यक्रम जादूगर का कार्यक्रम था जिसमें नागपुर से आए हुए जादूगर द्वारा अपने जादू के माध्यम से नोटों की बरसात की जाती थी यह अद्भुत क्षण था जिसे देख लोग दांतो तले उंगली दबाकर ताली बजाने से आपको नहीं रोक पाए। इसी तरह कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस बार का गणेश उत्सव एक यादगार और अविस्मरणीय क्षण था। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि सारे श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने जाते समय गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी और भगवान गणेश की जयकारे लगाते हुए ससम्मान भगवान गणेश को विदा किये। इस अवसर पर  हितेश पटेल,नितिन पटेल,शिवम धुरिया(बाबू),विजय अग्रवाल,अमन धुरिया, आकाश चौधरी,अंकित टांटिया,ऋषभ पालीवाल,गंगेश जयसवाल,सौरभ जयसवाल, श्रीथिक शर्मा,तन्मय शर्मा,कौस्थुभ मुंटड।,महेश यादव,महेश नेवरा,हार्दिक पटेल, अभिषेक भंडारी,धर्मवीर धुरिया,संरक्षक राजेंद्र भारद्वाज,शेखर रेड्डी,गोपेश गुप्ता, भरत पटेल,राजेश पटेल, आशुतोष माथुर,पार्थ माथुर सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित थे।

छगन साहू

प्रधान संपादक, नवभास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button