छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एक दिवसीय दौरे पर पहुचे दुर्ग।

छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एक दिवसीय दौरे पर पहुचे दुर्ग।
दुर्ग।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं सम्भाग अध्यक्ष छगन साहू एक दिन के दौरे पर दुर्ग पहुँचे जंहा दुर्ग क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा पुष्प माला के साथ भेंट स्वागत किया गया।
भेंट मुलाकात के दौरान दुर्ग के होटल सोनाली रेस्टोरेंट में संगठन के पत्रकारों का मीटिंग राखी गई, पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए श्री अवस्थी ने कहा हम पत्रकारो को संगठित होकर एक जुटता से कार्य करना होगा । ताकि समाज हर सम्भव जन सरोकरिता की ओर अग्रसर हो । जनता की हर समस्याओ को शासन प्रशासन तक पहुचाने के हम पथ प्रहरी है। इसके साथ ही संगठन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस मौके पर दुर्ग जिला अध्यक्ष राफेल थामस, दुर्ग जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष शमशेर खान, अभिषेक सावल, आशीष तिवारी, राजेंद्र गाड़े, सुनील कुमार सोनी, लोकेश साहू, सैयद सैफ, वीणा दुबे, हर्ष सोनी, ऐश्वर्या सिंह, कुवर सिंह चौहान, विजय लक्ष्मी चौहान, उमेश पासवान, प्रशांत राजपूत, हेमलता निषाद, कल्याणी साहू, रवि सेन, विकास चौहान, नवीन, हर्ष राज यादव, श्रृष्टि दुबे, रहमुद्दीन सिद्धिकी, नमन भारत, शाहिद अनेक पत्रकार गण उपस्थित थे।