विविध
वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को मिल रहा है जनता का भरपूर आशीर्वाद
वैशाली नगर विधानसभा जीतने के बाद वैशाली नगर का होगा कायाकल्प : मुकेश चंद्राकर

वैशाली नगर। विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी का आज का दिन का जनसंवाद कार्यक्रम वार्ड 32 के बैकुंठधाम से शुरू होकर राष्ट्रीय विद्यालय से जुड़ें लाइन से होते हुए युगनिर्माण से सतनाम मोहल्ले होते हुए आदर्श नगर से दे देवांगन मोहल्ले से होते हुए राकेश मोहल्ले पर समापत हुआ। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरन प्रत्याशी जी ने लोगो से पहले कुछ साल से निरंतर बानी हुई बुनियादि समस्याओ पर चर्चा की और लोगो को आश्वासन दिया।इस दौरन उनके साथ कांग्रेस के बृजमोहन सिंह ,रामा विश्वकर्मा,प्रभाकर जनबंधु ,आरती सोनवानी, गुलाम उस्मानी ,शशिकांत साव, राजेश गुप्ता, परविंदर सिंह, उमाशंकर साहू, , गायत्री देवांगन चंद्रमणि सागर थे।