बीएसपी वेटलिफ्टिंग क्लब के कोच कृष्णमूर्ति व बालमुकुंद का हुआ चयन इंडोनेशिया लिए
इंडोनेशिया में भारत का परचम लहराएंगे दल्ली राजहरा के दो खिलाड़ी

दल्ली राजहरा।नगर के बालमुकुन्द सिंग व कृष्णामूर्ति का चयन इंडोनेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।ज्ञात हो कि गत दिनों बेंगलुरू के कंटीरवा स्टेडियम में 45 वाॅ राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स का आयोजन हुआ था जिसमें राजहरा माईस के खिलाडी बालमुकुन्द सिंग ने हैमर थौ में रजत पदक व कृष्णामूर्ति ने गोला फेंक में कास्य पदक अर्जित किया। दोनों खिलाड़ियों ने पदक जीतकर पूरे राजहरा नगर ही नहीं जिला बालोद व पूरे छत्तीसगढ को गौरान्वित किया। इसी आधार पर दोनों खिलाडियों का चयन इंटरनेशनल दूर्नामेंट इंडोनेशिया के लिए हुआ।
बालमुकुंद सिंग पूर्व में भी कई बार राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर चाइना, मलेशिया आदि में मेडल जीतकर राजहरा का नाम रोशन किया। कृष्णामूर्ति पूर्व में भी कई बार राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अंतराष्ट्रीय वर्ल्र्ड पावर लिफ्टिंग मै सिल्वर मेडल जीत चुके है व कई बार स्ट्रॉग मेन आफ छत्तीसगढ़ का खिताब भी जीत चुके हैं। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियां पर नगर के खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।