आरक्षण विरोधी कांग्रेस का मुंह तोड़ जवाब देगी भाजपा : राकेश चंद्राकर
राहुल के बयान से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर : राकेश चंद्राकर रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश चंद्राकर ने कहा कि अमेरिका में आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर राहुल गांधी ने कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरा को उजागर कर दिया है। अपने आपको दलित, पिछड़ों के हितैषी बताने वाले कांग्रेसी नेता आज आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरक्षण को खत्म कर देने की बात कही है।
लोकसभा चुनाव के पूर्व यही राहुल गांधी भाजपा पर संविधान व आरक्षण को खत्म करने का आरोप चुनावी सभाओं में लगाते रहे। और आज खुद विदेशों में जाकर आरक्षण को समाप्त करने पर बल दे रहे हैं। राहुल गांधी आरक्षण को लेकर देश में अलग बयान देते हैं, व विदेश में अलग। जबकि, इसके विपरीत केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की विष्णुदेव सरकार द्वारा गरीबों के सपने पूरे करने का काम किया जा रहा है। भाजपा तब भी और अब भी यही कहता आ रहा है कि जब तक भाजपा की सरकार केंद्र में है, तब तक बाबा साहेब की संविधान व आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। भाजपा गरिबों, शोषित, दलित, पिछड़ों के हक व अधिकार को ध्यान में रखकर काम कर रही है। जिससे भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि ये आरक्षण को समाप्त करने के पक्ष में हैं। इससे पूर्व 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने मंडल, आयोग की रिपोर्ट को रद्द कर दिया था आैर लोकसभा में ओबीसी समुदाय को आरक्षण देने से इंकार कर दिया था। इसी तरह इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इंदिरा ने अपने कानून मंत्री शिवशंकर को एक एटीआर तैयार करने कहा था जिसमें आरक्षण को समाप्त किया जा सके। इसी तरह जवाहर लाल नेहरू ने भी आरक्षण को समाप्त करने समस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था।