राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कृष्णामूर्ति ने जीता गोल्ड मेडल
बीएसपी में इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है कृष्णमूर्ति

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कृष्णामूर्ति ने जीता गोल्ड मेडल
दल्ली राजहरा। राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
प्रतियोगिता सुब्रतो क्लासिक 2025 में दल्लीराजहरा के पावरलिफ्टर कृष्णमूर्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया है। दल्ली राजहरा के ओपन एयर थिएटर में 18 से 22 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया था।जिसमें राजहरा माइंस के कृष्णामूर्ति ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के बेंच प्रेस में 83 किलोग्राम वर्ग समूह मास्टर में 122.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता और इसी प्रकार कृष्णामूर्ति ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्कॉट में 162.5 किलोग्राम, बेन्चप्रेस में 122.5 और डेडलिफ्टिंग में 190 किलो कुल 475 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीतकर राजहरा नगर व पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
ग़ौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग मास्टर, राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट बेटलिफ्टिंग में भी कई बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मास्टर में भी सिल्वर मेडल जीत चुके हैं वर्तमान में श्री कृष्णामूर्ति राजहरा माइंस के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस टाउनशिप में मास्टर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं
उनकी इस उपलब्धि पर राजहरा आइओसी के मुखिया चीफ जनरल मैनेजर श्री आर बी गहरवार, महाप्रबंधक इंचार्ज जयप्रकाश, श्री मंगेश शेलकर (उप महाप्रबंधक) नगर प्रशासन राजहरा माइंस, श्री अतुल कालेश (सहायक महाप्रबंधक) श्री नितेश क्षत्री (वरिस्ठ प्रबंधक), श्री महेंद्र कच्छावा (सहायक प्रबंधक स्टेट), श्री ओपी सोनी, तेजा साहू (छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी), हरिनाथ (वीर हनुमान अवॉर्डी), श्री मदन मायती (बॉडी बिल्डिंग के जिला अध्यक्ष), राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी में श्री राजेश विश्वकर्मा, रितु साहू, दीपक साहू, छगन साहू, सूर्य प्रकाश, बादल , शुभम झा, आकाश, अमन, अज्जू, एस. अंसारी, लोकेश, श्रीनिवास, वासु, अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।