विविध

वन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी

विभाग की कार्यवाही : अवैध मिश्रित प्रजाति के लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्राली जप्त

वन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी
कवर्धा,। वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग को 14 जनवरी रात्रि लगभग 10 बजकर 15 मिनट में सूचना मिली कि पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत पंडरिया सतीश नगर में ट्रेक्टर-ट्राली से अवैध मिश्रित प्रजाति के लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह (भा.व.से.) के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पूर्व श्रीमती पूर्णिमा राजपूत, व.क्षे., जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपवनक्षेत्रपाल,  सुभाष भारद्वाज, वनपाल, उड़नदस्ता दल सहायक कवर्धा एवं उमेश्वरी श्याम, परिसर रक्षक की टीम के द्वारा अवैध रूप मिश्रित प्रजाति की लकड़ी से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को पकड़ा गया।
    वनमंडलाधिकारी  चूड़ामणि सिंह ने बताया कि टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17599/13 दिनांक 14 जनवरी 2023 दर्ज कर नवल सिंह आ. दिलेश्वर सिंह बघेल, वार्ड क्रमांक 01 समरूपारा, पंडरिया से मिश्रित प्रजाति के लकड़ी से भरे 01 नग ट्रेक्टर-ट्राली जप्त कर सुपुर्द में लिया गया तथा राजसात की कार्यवाही की जा रही है। 

छगन साहू

प्रधान संपादक, नवभास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button