कवर्धा – चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाले लक्ष्मीनाथ चंद्रवंशी वार्ड क्रमांक 27 रेवाबंध पारा कवर्धा, अपने मकान के मेन गेट में ताला लगाकर अपने परिवार साथ पैतृक गांव ग्राम रूसे गया हुआ था। मंगलवार 06-02-2023 के सुबह 10:00 बजे वापस अपने घर कवर्धा आया तो देखा घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बेडरूम मे रखे आलमारी का ताला खोलकर आलमारी में रखे एक नग गोप डिजाईन नीचे पैडल लगा हुआ सोने का हार वजनी लगभग दो तोला, तीन नग सोने का चैन वजनी लगभग चार तोला 6.85 ग्राम, एक नग सफेद रंग स्टोन लगा सोने का अंगुठी वजनी लगभग 4ग्राम, एक नग डबल झुल कान चैन वाला सोने का झुमका वजनी लगभग 16ग्राम, दो जोडी सोने का टाप्स वजनी लगभग 7 ग्राम, एक नग सोने का मंगल सुत्र वजनी लगभग14 ग्राम, एक नग सोने का ओंम बना हुआ लाकेट वजनी लगभग 1 ग्राम, आठ जोडी चांदी की पायल वजनी 70 तोला नगदी रकम 40,000/रूपये जुमला किमती लगभग 5,00000/रूपये (पाचं लाख रूपये) था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
Related Articles
26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
January 18, 2023
कवर्धा नगर पालिका उपनिर्वाचन वार्ड क्रमांक 19 के नतीजे
January 12, 2023
Check Also
Close