विविध
छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सहदेव साहू की धर्मपत्नी द्रोपती साहू का निधन
चिखलाकसा मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार

दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ माइन्स श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष, समाज सेवी व जय शीतला, शनिदेव, सिद्धि विनायक भव्य मंदिर ग्राम झलमला (परसोदा) के संस्थापक दल्ली राजहरा वल्लभ नगर वार्ड नं. 03 निवासी सहदेव साहू की धर्म पत्नी द्रोपति साहू का आकस्मिक निधन 16 अगस्त को हो गया है। वह अपने पीछे पति एवं ज्येष्ठ पुत्र ओमप्रकाश साहू, बड़ी बहु भारती साहू छोटा बेटा दिनेश साहू, छोटी बहु वैशाली साहू (पुत्री) रूबी साहू, इंदु साहू, प्रीति साहू (पोती) दिव्या साहू, अंजली साहू (पोता) तुषार साहू, भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गई।