खैरागढ़ में टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रदेश लोधी समाज ने डोंगरगांव में टिकट की मांग की
लोधी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों समेत सभी जिलाध्यक्ष ने मिलकर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । खैरागढ़ विधानसभा से लोधी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराज लोधी समाज छतीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, छेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अरुण साव,प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, से मुलाकात की । लोधी समाज के समस्त पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूरे प्रदेश में खेरागढ़ एक मात्र सीट था जहां पर भाजपा लोधी समाज को टिकट देती रही है अब इस विधानसभा में भी लोधी समाज को टिकट से वंचित कर दिया गया है राजनांदगांव जिला के खैरागढ़ विधानसभा सीट से लोधी समाज को टिकट नहीं देने से नाराज लोधी समाज ने अब डोंगरगांव विधानसभा सीट से लोधी समाज को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है इस अवसर पर जमुना प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष लोधी समाज बिलासपुर,पहलाद दमोहे,कमल कौशिक सरपंच बमनी,श्रवण कुमार कौशिक,शिवकुमार कौशिक,परम् लोधी बिल्हा बिलासपुर,हीरा राम वर्मा मुंगेली,रमेश कुमार कौशिक,बनाऊ राम वर्मा जिला अध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग,उत्तम जंघेल जिला अध्यक्ष लोधी समाज राजनांदगांव, जयप्रकाश कौशिक जिला अध्यक्ष कबीरधाम, दीनबंधु वर्मा,अर्जुन वर्मा,उदयलाल वर्मा,विश्राम वर्मा.प्रकाश वर्मा,अर्जुन वर्मा,उग्रसेन वर्मा,दसरथ वर्मा,जोहन वर्मा,तीरथ चन्देल,शत्रुघ्न वर्मा,भोजराज वर्मा,सुरेश वर्मा,कुंजबिहारी वर्मा,हुजूर वर्मा,राजकुमार वर्मा,सुरेश सुलाखे, सहीत अनेक लोग उपस्थित थे।