प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी कार्यों के बदौलत जीतेंगे हम चुनाव_राजेश ताम्रकार
कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के कार्यों से तंग आकर जनता जिताएगी भाजपा को

बालोद । डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को विजय श्री दिलाने हेतु संगठनात्मक रूप से विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार के मार्गदर्शन मैं आवश्यक बैठक डौडी मंडल दल्ली राजहरा मंडल लोहार मंडल की आवश्यक बैठक हुई प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कहा कि चुनाव हौसले से जीता जाता है और मजबूत इरादा और कड़े फैसले लेने से चुनाव जीता जाता है जनता के बीच जाकर हम सभी को समर्थन मांगना चाहिए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जानकारी देना चाहिए श्री श्री ताम्रकार ने कहा कि संगठनात्मक हिसाब से सभी कार्यकर्ता को सामाजिक रचना व विभिन्न समितियां का गठन कर देना चाहिए 26 अक्टूबर को प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के नामांकन में 2000 मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो की डौडी दल्ली राजहरा होते हुए लोहारा से मालीघोरी से बालोद में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस बैठक में विधानसभा संयोजक देवेंद्र जायसवाल चुनाव संचालक नरेश यदु मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष रुपेश सिन्हा मंडल अध्यक्ष मनीष झा सहित सभी पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक बुथ प्रभारी भी उपस्थित थे।