नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने शिकारी बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना।
शिकारी बाबा मेला मड़ाई के अवसर पर आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तोरण लाल साहू

दल्ली राजहरा। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू द्वारा 256 वार्ड क्रमांक 5 स्थित शिकारी बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। सुबह 10:00 बजे से आयोजित इस पूजा अर्चना के कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष,वार्ड के पूर्व पार्षद, वरिष्ठ भाजपा के नेता व कार्यकर्ता विशेष रूप से सम्मिलित होकर भगवान शिकारी बाबा से नगर की सुख समृद्धि व शांति के लिए कामना किए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि आज बहुत ही पावन भूमि पर पवित्र पर्व पर भगवान शिकारी बाबा की पूजा की जा रही है आज इस क्षेत्र में शिकारी बाबा मड़ाई मेला का भी आयोजन किया गया है विगत 25 30 वर्षों से हो रहे इस मड़ाई मेला में इस क्षेत्र में निवासरत लोगों के घरों में उनके रिश्तेदार आसपास के ग्रामीण जन विशेष रूप से आकर इस मड़ाई मेला के कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं। इस इस दिन रात्रि के दौरान क्षेत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हैं। पौराणिक मान्यता प्राप्त इस मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुड्डू, प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी छगन साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे, सुरेंद्र बेहरा,पूर्व पार्षद शंकर साहू, राकेश देवांगन, नवीन साहू, रमणि बाघ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता ,वार्ड व क्षेत्र के निवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।