लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय का हुआ शुभारंभ
कवर्धा, 17 जनवरी 2023। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एल.ए.डी.सी.एस.) के कार्यालय का शुभारंभ जनवरी माह में किया जाना पूर्व प्रस्तावित था। उक्त तारतम्य में 16 जनवरी 2023 को न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी, मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर तथा श्री गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा विडियो कान्फें्रसिंग के माध्यम से किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए 1 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए 1 पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिए 2 पद स्वीकृत है। इस प्रकार कुल 4 पदों पर कौंसिलों की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्तिगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के अध्यक्ष, जिला न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय के शिलालेख का अनावरण किया गया। अनावरण कार्यक्रम में सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री कमल साहू, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा समस्त जिला को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के संबंध में संबोधित किया गया। कार्यालय के शुभारंभ से कौंसिलों द्वारा आपराधिक प्रकरणों में पैरवी किया जाएगा तथा लोगों को जल्द से जल्द तथा सुलभ न्याय उपलब्ध होगा, जिससे लोगों को सुविधा होगी। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण श्री आलोक कुमार, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री पंकज शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्त न्यायाधीश, श्रीमती हिमांशु जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.), श्रीमती नीरू सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.), श्री लवकेश प्रताप सिंह बघेल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती वंदना वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कबीरधाम, श्री रूपनारायण पठारे, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती दीप्ति सिंह गौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी एवं श्री सुबोध मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ज्ञानेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पैरालिगल वालिन्टियर श्री हेमन्त चन्द्रवंशी, श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्री भगत यादव, श्री योगेन्द्र गहरवार उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु श्री देवचंद राय तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए श्री क्रांति शर्मा तथा श्रीमती सविता अवस्थी चयनित हुए है।